Shubman Gill hasn’t had a great World Test Championship final with the bat. In the first innings, he was caught behind the wicket for 28, and then was dismissed lbw for a meagre eight in the second. This has urged former Indian cricketer Sanjay Manjrekar to come up with a piece of advice for the 21-year-old. While speaking to ESPNCricinfo, Manjrekar said, “He will have to work on his footwork, something that is obvious for everyone to see. Getting out to the ball leaving and coming back in is a problem. It’s always front foot."
WTC के फाइनल में खराब प्रदर्शन के साथ ही अब Shubman Gill सभी के निशाने पर हैं. Shubman Gill के बारे में हर दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं. किसी ने तो यहाँ तक कह दिया है कि ज्यादा दिनों तक Shubman Gill टेस्ट में टिकने वाले नहीं हैं. तो किसी अन्य दिग्गज ने कहा है कि Shubman Gill बतौर ओपनर टीम में फिट नहीं होते हैं. उन्हें नीचे लाया जा सकता है. इंग्लैंड दौरा हमेशा से खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया है. और इस बात से मूंह नहीं मोड़ा जा सकता है. आप इंग्लैंड में अगर सक्सेसफुल नहीं होते हैं. वहां की सीमिंग और स्विन्गिंग कंडीशंस में रन नहीं बनाते हैं. तो शायद आपको बेस्ट क्रिकेटर की गिनतियों में नहीं माना जाएगा. फ़्लैट ट्रैक पर तो गेंदबाज भी रन बना सकते हैं. Shubman Gill का बल्ला फाइनल में खामोश रहा है.
#ShubmanGill #WTCFinal2021 #SanjayManjrekar